राकेश दूबे सहसम्पादक
डुमरियागंज।लगभग 240 किलोमीटर लम्बी रेलवे लाइन प्रोजेक्ट के लिए जमीनों के अधिग्रहण हेतु भूमि का राजस्व रिकार्ड से सत्यापन कार्य प्रारम्भ हो गया है । डुमरियागंज क्षेत्र मे लेखपालो की टीम 03 दिन के अन्दर कार्य पूरा करेगी।इस बारे मे उपजिलाधिकारी त्रिभुवन ने कहा कि समय सीमा के अन्दर कार्य पूरा करने का सख्त निर्देश दिया गया है।अभी भूमि सर्वे का काम कान्ट्रेक्टर 'दक्ष ट्रेडर्स गोरखपुर' ने किया है,जिसका सत्यापन राजस्व टीम कर रही है।उल्लेखनीय है कि पिछली सदी के सातवें दशक मे बना योजना अभी तक हवा मे था।इसके लिए लोगों ने समय समय पर मांग भी उठाया।यह रेलवे स्टेशन बहराइच,श्रावस्ती,बलरामपुर,सिद्धार्थनगर,सन्तकबीर नगर तक बनाने की योजना है। इसमे.तहसील डुमरियागज मे धनखरपुर,रेहरा,टिकरिया,भग्गोभार मे रेलवे स्टेशन बनेगा।
No comments:
Post a Comment