Thursday, 1 July 2021

उथले हैंडपंपो का चिन्हीकरण कर लगाया गया लाल रंग

 


राकेश दूबे सहसम्पादक

डुमरियागंज।संचारी रोग नियंत्रण अभियान के पहले दिन खण्ड विकास अधिकारी सुशील कुमार अग्रहरि के निर्देश से आज गांवो मे उथले हैंडपंपो पर लाल निशान लगाया गया।इस बारे मे खंड विकास अधिकारी ने कहा कि महीने भर कार्यक्रम चलेगा।जहां  सोमवार को प्रभात फेरी और श्रमदान होगा।मंगलवार को झाडियों की कटाई बुधवार को ग्राम सभा की बैठक वृहस्पतिवार को नलों का चिन्हीकरण व मरम्मत शुक्रवार को गड्ढों को भरना व साफ सफाई का निस्तारण करना रहेगा।बीडीओ ने कहा कि इंडिया मार्का हैंडपंपो से ही पानी पिएं।

No comments:

वन नेशन वन इलेक्शन से देश के विकास को मिलेगी गति - चेयरमैन सुनील अग्रहरि

* चेयरमैन सुनील अग्रहरि ने पीएम मोदी के वक्फ संसोधन कानून बिल लागू करने और जातीय जनगणना के फैसले की सराहना की। सरताज आलम  बढ़नी/सिद्धार्थनगर...