Thursday, 1 July 2021

सरकारी जमीनों पर बड़े कब्जेधारियों को भूमाफिया के रूप में पोर्टल पर अपलोड करके कार्यवाही करें -एडिशनल एसपी सुरेश चंद्र रावत

 राकेश दूबे सहसम्पादक

खेसरहा थाने के औचक निरीक्षण मे परखी गई व्यवस्था


सिद्धार्थनगर।बुधवार दिनांक 30 -6 -2021 की शाम को थाना खेसराहा का आकस्मिक निरीक्षण एडिशनल एसपी सुरेश चंद्र रावत ने किया l इस दौरान थाना कार्यालय भोजनालय, स्नानघर ,टॉयलेट्स ,बैरक्स तथा थाना परिसर में जल निकासी की स्थिति का निरीक्षण किया गया l थाने पर वर्तमान में नियुक्त 75 पुलिस बल के सापेक्ष डबल गैस सिलेंडर, चूल्हा ,बर्तन इत्यादि क्रय किए जाने हेतु निर्देशित किया गया l साप्ताहिक मीनू के अनुसार ही भोजन तैयार कराया जाए l बैरक्स में रंगाई पुताई व वायरिंग कराए जाने हेतु धनराशि की मांग कर पूर्ण किए जाने के निर्देश l06 नए टॉयलेट व स्नानघर बनवाए जाने का औचित्य पूर्ण प्रस्ताव भेजने के निर्देश l जल निकासी की व्यवस्था ठीक किए जाने के निर्देश l सभी थानों  को दो नए कंप्यूटर व प्रिंटर प्रदान किए गए हैं उनका रखरखाव ठीक रखने के निर्देश l महिला हेल्प डेस्क पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों का निस्तारण 24 घंटे में करें l सभी गांव के बीट पुलिस अधिकारी गांव में प्रचलित भूमि विवादों की सूचना थाने पर दे l तहसील के माध्यम से राजस्व लेखपाल से सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे के संबंध में लिखित सूचना ले यदि कोई कब्जा है तो उसे अबिलंब हटवा दिया जाए l सरकारी जमीनों पर बड़े कब्जे करने वालों को भूमाफिया के रूप में पोर्टल पर अपलोड करके सूचीबद्ध करें व कार्यवाही करें l निरीक्षण के समय प्रभारी निरीक्षक खेसराहा रविंद्र कुमार सिंह उपस्थित थे l

No comments:

जिलाध्यक्ष ने समीक्षा बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री से की मुलाकात

अनूप पुरी  सिद्धार्थनगर।   बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के साथ जिलाध्यक्ष                        सिद्धार्थनगर श्याम सुन्दर चौधर...