Wednesday, 30 June 2021

अभी भी जारी है दुकान से दुकान ,कोरोना रोग का चेकिंग अभियान


 शाह खालिद

खेसरहा । सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए आज सामुदायिक स्वास्थ्य  केन्द्र खेसरहा के डॉक्टरों के एक दल ने दुकानों का किया दौरा। इस दौरान कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाने के लिए आग्रह करते नजर आए।टीम की अध्यक्षता निभाते हुए डां मोइनुद्दीन खान और विशम्भर पांडेय ने कहा गया कि सरकार आपकी जान बचाने के लिए फिक्रमंद है।कोरोना वैक्सीन की सफलता पर सब बधाई दे रहे हैं।वैक्सीनेशन ही आखिरी विकल्प है।अगर मन मे भ्रम या डर हो तो तुरंत निकाल दें।आपसे पहले बहुत लोगों को टीका लगाया जा चुका है। इस बीमारी का टीकाकरण ही  है हर संभव इलाज इसलिए बिना किसी डर और खतरे के टीकाकरण करवाऐ ।

No comments:

जिलाध्यक्ष ने समीक्षा बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री से की मुलाकात

अनूप पुरी  सिद्धार्थनगर।   बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के साथ जिलाध्यक्ष                        सिद्धार्थनगर श्याम सुन्दर चौधर...