Friday, 16 July 2021

01 एसएचओ के साथ 02 एसआई का हुआ तबादला

राकेश दूबे सहसम्पादक


सिद्धार्थनगर।दिनांक 15-07-2021 बृहस्पतिवार को  राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक, ने  01 मुख्य निरीक्षक रामअशीष यादव को लोटन थाना से अपराध शाखा भेंजा गया है। 02 उप निरीक्षक अभिमन्यु सिंह को खुनुवा चौकी से बदलकर थानाध्यक्ष लोटन बनाया गया है व उप निरीक्षक सभाशंकर यादव को लोटन चौकी से बदलकर खुनुवा चौकी की जिम्मेदारी दी गई है। मीडिया काल एसडीआर कार्यालय से आज 10:27 पर जारी सूचना के अनुसार स्थानान्तरण कानून व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखने के लिए किया गया है।

No comments:

गठित जांच कमेटी द्वारा कार्यों (सड़क) को घोषित किया श्रमदान

सिद्धार्थनगर। जनपद सिद्धार्थनगर के नगर पंचायत शोहरतगढ़ के जिम्मेदारों द्वारा भ्रष्टाचार का कारनामा सामने आया है। वहीं पूर्व में निवर्तमान चे...