राकेश दूबे सहसम्पादक
सिद्धार्थनगर।दिनांक 15-07-2021 बृहस्पतिवार को राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक, ने 01 मुख्य निरीक्षक रामअशीष यादव को लोटन थाना से अपराध शाखा भेंजा गया है। 02 उप निरीक्षक अभिमन्यु सिंह को खुनुवा चौकी से बदलकर थानाध्यक्ष लोटन बनाया गया है व उप निरीक्षक सभाशंकर यादव को लोटन चौकी से बदलकर खुनुवा चौकी की जिम्मेदारी दी गई है। मीडिया काल एसडीआर कार्यालय से आज 10:27 पर जारी सूचना के अनुसार स्थानान्तरण कानून व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखने के लिए किया गया है।
No comments:
Post a Comment