सोहराब अली
जिलाध्यक्ष लालजी यादव ने दिया उपजिलाधिकारी को ज्ञापन
बांसी । आज गुरुवार 15-07-2021 को तय शुदा विरोध प्रदर्शन के अंतर्गत सपा के महिला सभा की प्रदेश उपाध्यक्ष विभा शुक्ला के नेतृत्व मे लगभग 06 दर्जन कार्यकर्ताओं ने तहसील मुख्यालय के गेट पर धरना दिया है।
लगभग 11 बजे से चले धरने मे जुटे कार्यकर्ताओं ने गगन भेदी नारे लगाए।इस दौरान सपा के महिला सभा की उपाध्यक्ष विभा शुक्ला ने कहा कि आराजकता चरम पर पहुंच गया है।काले धन और प्रशासन के बल पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों का नतीजा बदल दिया गया है।गैस 1000 हो गया है।पेट्रोल डीजल की महंगाई दिन प्रतिदिन नई उचाइयों को छू रहा है।सपा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के द्वारा कराए गए कार्यों का श्रेय भाजपा ले रही है।आने वाले समय मे सपा के युवा कार्यकर्ता सरकार का विरोध हर जगह करेंगे।इस दौरान छोटे स्लोगन किसान विरोधी ये सरकार नहीं चलेगी, नहीं चलेगी,राम लला हम आ गए, सारा चंदा खा गए आदि नारे के रूप मे सरकार विरोधी नारे लगते रहे।विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रयाप्त संख्या मे पुलिस मौजूद रहे।जिलाध्यक्ष लालजी यादव के अगुवाई मे कार्यकर्ताओं ने माघ मेला परिसर से तहसील मुख्यालय तक प्रदर्शन के लिए रैली निकाला।इसके बाद उपजिलाधिकारी व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जग प्रवेश को ज्ञापन सौंपा।इस दौरान हारुन और कमाल खान मौजूद रहे।कोविड नियमों का पालन बिल्कुल नहीं किया गया है।कार्यक्रम मे आशीष कन्नौजिया, उदयराज कन्नौजिया, यशोदानंद शुक्ल,रामफेर गौतम,जगदीश प्रजापति,मोलहू चौकीदार, मदीना खातून,केके शुक्ला,अफरोज, अजमुल्लाह,यूसुफ,सद्दाम सेराज सहित कई दर्जन महिला कार्यकर्ता भी मौजूद रहीं।
No comments:
Post a Comment