Sunday, 18 July 2021

आमने सामने अभियान मे एडिशनल एसपी ने निष्पक्ष व तथ्यपरक जांच हेतु किया निर्देशित

 राकेश दूबे सहसम्पादक


सिद्धार्थनगर। आमने-सामने अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 18 -07- 2021 को थाना सिद्धार्थनगर पर पुलिस को दिए गए जांच प्रार्थना पत्रों मे असंतुष्ट शिकायत कर्ता को जांच अधिकारियों के समक्ष बैठा कर प्रार्थना पत्रों में की गई कार्यवाही का परिशीलन किया गया lइस बारे मे एडिशनल एसपी सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि 1 जनवरी से अब तक कुल 46 असंतुष्ट शिकायतकर्ता उपस्थित हुए l शिकायतकर्ता व जांच कर्ता को सुनने के पश्चात 17 व्यक्ति संतुष्ट होकर लिखित में सहमति दिए हैं l 13 प्रकरण सिविल न्यायालय से संबंधित पाए गए जिनमें आवेदकों को न्यायालय में पैरवी हेतु निर्देशित किया गया l 12 प्रकरण बंटवारे व जमीन संबंधी विवाद के थे जो अग्रिम थाना दिवस को संदर्भित किए गए l 05 शिकायतकर्ता  अभियुक्तों के पक्ष के थे इनकी शिकायत गलत पाई गई l इसके पश्चात समस्त कर्मचारियों,अधिकारियों का सम्मेलन करके सभी  को निष्पक्ष व तथ्यपरक जांच किए जाने हेतु निर्देशित किया गया l

No comments:

गठित जांच कमेटी द्वारा कार्यों (सड़क) को घोषित किया श्रमदान

सिद्धार्थनगर। जनपद सिद्धार्थनगर के नगर पंचायत शोहरतगढ़ के जिम्मेदारों द्वारा भ्रष्टाचार का कारनामा सामने आया है। वहीं पूर्व में निवर्तमान चे...