Friday, 11 June 2021

तेल कीमतों को लेकर कांग्रेसियों ने किया सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी

 राकेश दूबे सहसम्पादक

बांसी। लगातार मंहगे हो रहे डीजल पेट्रोल की कीमतों को लेकर आज कांग्रेस के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में महंगाई के विरोध में कांग्रसियों ने पूरे जिले पर प्रदर्शन के क्रम मे कुछ पेट्रोल पंपों पर जुटकर कई महीनों का भडास निकाला।

तय शुदा कार्यक्रम के तहत दोपहर 11बजे बांसी ब्लाक के महुआ पेट्रोल पंप पर जुटे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कहा कि महंगाई चरम पर पहुंच गई है।डीजल पेट्रोल की वृद्धि ने आम लोगों का कमर तोड दिया है।करोना काल से उपजी परिस्थितियों मे लोगों को सहायता न देकर सरकार मंहगाई बढाने मे लगी है। इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए गगनभेदी नारे लगाते हुए सरकार की लानत मलानत किया गया।

बांसी ब्लॉक अध्यक्ष कृष्ण गोपाल चौधरी के नेतृत्व में किए जा रहे प्रदर्शन मे अभिनव राय ,जिला महासचिव शैलेंद्र श्रीवास्तव उर्फ राजन श्रीवास्तव, संतोष त्रिपाठी, गुफरान,कृष्ण कुमार सिंह मोबीन खान,सुनील यादव के अलावा लगभग 02 दर्जन कार्यकर्ता शामिल रहे।

No comments:

नगराध्यक्ष चमन आरा रइनी ने वार्ड-वार जाकर रक्षाबंधन पर भाइयों की कलाई पर राखी बाँधी - भाईचारा व सह-अस्तित्व का संदेश

  बांसी। आज रक्षाबंधन के पावन अवसर पर आदर्श नगर पालिका परिषद बांसी की नगर पालिका अध्यक्ष चमन आरा रइनी ने परंपरा के अनुरूप नगर के विभिन्न वार...