Friday, 11 June 2021

पेंड से लटकता मिला 50 वर्षीय अधेड़ की लाश,हत्या की आशंका

दुर्गश मूर्तिकार

मिश्रौलिया। थाना क्षेत्र के ग्राम नागचौरी मे आज सुबह पेंड से लटकते एक अधेड की लाश मिलने से आस पास सनसनी फैल गया। घटनास्थल पर पुलिस ने पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है।

आज सुबह लगभग 04 बजे ग्रामीण अपने दैनिक कार्यों के लिए गांव से बाहर निकले तो उन्हे पेंड से लटकता शव दिखलाई पडा। धीरे धीरे काफी लोग जुट गए । पता चला कि नागचौरी गांव के बालजीत (50) पुत्र राजाराम की लाश है।मृतक के दोनों हाथ कमर बधा हुआ था ।ग्रामीणों के अनुसार प्रथमदृष्टया हत्या का मामला लग रहा है। इस बीच किसी ने थाना मिश्रौलिया को सूचना दे दी ।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।इस बारे मे एसएचओ मिश्रौलिया ने कहा कि शव को अन्त्य परीक्षण के लिए भेंज दिया गया है।रिपोर्ट लिख कर आगे की कार्यवाही के लिए जांच किया जा रहा है।

No comments:

मण्डलायुक्त व डीआईजी बस्ती द्वारा नेपाल बार्डर बढनी व खुनुवां का किया भ्रमण

* बढ़नी एसएसबी कैम्प में अधिकारियों के साथ की गई गोष्ठी, सम्बन्धित को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश। सरताज आलम बढ़नी/खुनुवां/सिद्धार्थनगर।       ...