Saturday, 17 April 2021

लाक डाउन मे और बढा प्रतिबंधित प्लास्टिक की मांग


 
राकेश दूबे सहम्पादक

हर जगह उपलब्ध है, कार्यवाही मे सिफर है प्रशासन

सिद्धार्थनगर। रविवार को लाक डाउन घोषित होने के बाद आपदा को अवसर की भांति देखने के लिए अभ्यस्त हो चुके कारोबारियों की बांछे खिल गई हैं।सामानों को पैक करने के लिए प्रतिबंधित प्लास्टिक की मांग बढ गई है।उल्लेखनीय है कि प्लास्टिक से निर्मित थैले सहित अन्य कई सामानों को प्रतिबंध की श्रेणी मे लाया जा चुका है।इसके लिए राज्य सरकार ने बकायदा नोटिस जारी कर रखा है।इन उत्पादों पर रोक लगाने के लिए नगर पंचायत,पालिका और निगमों के अधिकारियों सहित थाने के एसएचओ को निर्देशित किया जा चुका है।मर्ज बढता ही गया ज्यूं ज्यूं दवा की हमने के तर्ज पर प्लास्टिक के नए उत्पाद बाजार मे पहुंच रहे हैं।कार्यवाही के नाम पर ठेले और सायकिल पर सब्जी बेंच रहे छोटे कारोबारी को यदाकदा निशाना बनाया गया।प्लास्टिक मे सडन न होने के कारण जमीनों की उर्वरा शक्ति क्षीण होने के साथ भूगर्भीय जल के विषैला होने का खतरा बना रहता है।स्थिति है कि जनरल स्टोर,दूध की दुकानें, सब्जी की दुकानों सहित साप्ताहिक बाजारों मे बिना कहे दुकानदार प्लास्टिक मे सामान पैक करके ग्राहकों को दे रहे हैं।सारा नियम कानून केवल अखबारों के हेडिंग तक सीमित रह गया है।इस बारे मे कुछ जिम्मेदारों से बात करने की कोशिश की गई तो जवाब मिला कि जब ऊपर से आदेश जारी किए जाते हैं तो कार्यवाही होती है।जिम्मेदार ही उसी उत्पाद का प्रयोग करते दिखलाई पडते हैं।अबतो बाजार मे चीन निर्मित नए उत्पाद नजर आ रहे हैं और कार्यवाही सिफर ही है आपदा मे अवसर की तलाश जारी है।

No comments:

गठित जांच कमेटी द्वारा कार्यों (सड़क) को घोषित किया श्रमदान

सिद्धार्थनगर। जनपद सिद्धार्थनगर के नगर पंचायत शोहरतगढ़ के जिम्मेदारों द्वारा भ्रष्टाचार का कारनामा सामने आया है। वहीं पूर्व में निवर्तमान चे...