Thursday, 11 March 2021

वन्य जीवन पर आधारित फोटोग्राफ प्रतियोगिता का आयोजन कपिलवस्तु महोत्सव मे

 सिद्धार्थनगर।अपने आयोजन से पहले ही चर्चा मे रहने वाला कपिलवस्तु महोत्सव इस वर्ष कुछ नये अंदाज मे आ रहा है।आयोजन का दिन कम करने के बावजूद नए आयोजनों से लोगों का ध्यान खींच रहा है इसी क्रम मे फोटोग्राफी के शौकीनों को उनका जौहर दिखलाने का मौका देते हुए जिले के ऐतिहासिक सामाजिक व वन्यजीवों पर आधारित फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया है।इच्छुक प्रतिभागी अपने मौलिक फोटो ए4 साइज प्रिंट पेपर के साथ 14 मार्च को दोपहर बाद 03बजे तक प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी वन प्रभाग सिद्धार्थनगर कार्यालय पर उपलब्ध कराएं।आयोजन समिति द्वारा चयनित 05 फोटोग्राफ और प्रविष्टियों को01 हजार से 10 हजार पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।

No comments:

मण्डलायुक्त व डीआईजी बस्ती द्वारा नेपाल बार्डर बढनी व खुनुवां का किया भ्रमण

* बढ़नी एसएसबी कैम्प में अधिकारियों के साथ की गई गोष्ठी, सम्बन्धित को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश। सरताज आलम बढ़नी/खुनुवां/सिद्धार्थनगर।       ...