Thursday, 11 March 2021

कपिलवस्तु महोत्सव मे जिला प्रशासन जन सामान्य हेतु देगा परिवहन सुविधा

 सिद्धार्थनगर। तीन दिवसीय कपिलवस्तु महोत्सव मे आम नागरिकों को महोत्सव से जुडने के लिए 04 मार्गों पर परिवहन की सुविधा देने जा रहा है।13 मार्च से 15 मार्च तक चलने वाले कपिलवस्तु महोत्सव मे नामी गिरामी कलाकार,अभिनेता,गायक,कवि के साथ अन्य क्षेत्रों की विशिष्ट हस्तियां शामिल हो रहे हैं। अधिक से अधिक लोगों को कार्यक्रम स्थल पर आने के लिए जिला प्रशासन ने ककरहवा बढनी इटवा बढनी मार्ग पर विशेष बस चलाने का निर्णय लिया है।

No comments:

चेयरमैन ने मटीरियल रिकवरी फैसिलिटी सेन्टर का किया निरीक्षण, दिया निर्देश

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।     नगर पंचायत शोहरतगढ़़ में मटीरियल रिकवरी फैसिलिटी            सेन्टर का निरीक्षण करती चेयरमैन उमा अग्रवा...