सोहराब अली (संवाददाता)
बांसी। शनिवार को बांसी पुलिस ने मुखबिर के खास सूचना पर दबिश देकर दो अभियुक्तों से 650 और 800 ग्राम गांजा पकड कर गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है ।इसके साथ ही 01 वांछित अभियुक्त को भी पकडा गया है। शनिवार शाम 4:40 पर पुलिस को मिली खुफिया इनपुट पर पुलिस ने बांसी स्थित लीची के बगीचे मे दबिश दी।मौके पर शाहरुख खान निवासी गंगुली के पास से 650 ग्राम गांजा के साथ विक्री के 920रूपये और 01अदद मोबाइल और इरफान खान निवासी खरिका दूबे के पास से 800 ग्राम गांजा,विक्री के 1060 रूपये और 01 मोबाइल बरामद हुआ।पुलिस ने धारा 8/20 के तहत गिरफ्तार कर दोनो को जेल भेंज दिया।इसके अतिरिक्त 01 वांछित अभियुक्त अरविंद कुमार चौधरी उर्फ सोनू निवासी बनकटिया को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है।गिरफ्तार करने वालों मे उपनिरीक्षक जीवन त्रिपाठी, शशांक सिंह,शेषनाथ यादव हेड कांस्टेबल रमाकांत यादव,रमेश यादव,चन्द्र प्रकाश दूबे सिपाही अवनीश कुमार दूबे शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment