Friday, 11 December 2020

बांसी -डुमरियागंज हार्ड मिक्सिंग सडक को तोड रहे हैं गाडी धुलाई वाले

 बांसी।करोड़ों रुपयों की सडक बनाकर यात्रा को सुगम बनाने की सरकारी अमल पर कुछ दबंग भारी पड रहे हैं।सडक से सटाकर गाडियों के धुलाई का सर्विस खोलकर पानी मुख्य मार्ग पर गिरा रहे हैं।इससे सडक के टूटने का पूरा खतरा है।

बांसी डुमरियागंज मार्ग को हार्ड मिक्सिंग प्लान के तहत बनाया जा रहा है।बस्ती,गोंडा,बलरामपुर सहित जिले के 03 ब्लाकों को जोडने के लिए इस मार्ग की उपयोगिता है।अभी सडक निर्माणाधीन दौर मे ही है इस बीच मे सडक को असुरक्षित करने का उपक्रम दबंगो द्वारा शुरू कर दिया गया है।सडक के किनारे धुलाई सेंटर खोलकर सारा पानी सुबह से ही सडकों पर डालना शुरू कर देते हैं।कोनकटी,पेट्रोल पंप खोरिया बैदौली सहित अन्य स्थानों पर खुलेआम हार्डमिक्सिंग सडक पर पानी डाला जा रहा है।जबकि पानी के संपर्क में आते ही सडक टूटना शुरू हो जाता है।आश्चर्य है कि सुबह से शाम तक अधिकारियों का आवागमन इस मार्ग से होता रहता है।इस बारे मे पीडब्ल्यूडी के एक्सीएन मेहदी हसन रिजवी का कहना है कि मैने देखा है कि पानी सडक पर गिरता है।वहां पर पहुंचे तो कोई मौजूद नहीं था।नोटिस भेंजी जा रही है।

No comments:

चेयरमैन ने मटीरियल रिकवरी फैसिलिटी सेन्टर का किया निरीक्षण, दिया निर्देश

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।     नगर पंचायत शोहरतगढ़़ में मटीरियल रिकवरी फैसिलिटी            सेन्टर का निरीक्षण करती चेयरमैन उमा अग्रवा...