Friday, 11 December 2020

पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड में सलामी के बाद कप्तान ने दिया आवश्यक दिशा निर्देश

 सिद्धार्थनगरःआज दिनांक 11-12-2020 को राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक,सिद्धार्थनगर द्वारा पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड में परेड की सलामी ली गई एवं परेड का निरीक्षण किया गया । जवानों को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए महोदय द्वारा सभी जवानों को परेड ग्राउण्ड पर दौड़ाया गया उसके बाद उन्हें तेज/धीरे चाल में चलाकर ड्रिल कराया गया व सर्दी से बचने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया तदोपरान्त महोदय द्वारा क्वार्टर गार्द, शस्त्रागार व स्टोर का निरीक्षण किया गया । क्वार्टर गार्द पर तैनात गार्द द्वारा महोदय को सलामी दि गई, महोदय द्वारा पुलिस लाइन में साफ-सफाई हेतु  क्षेत्राधिकारी सदर व प्रतिसार निरीक्षक को निर्देशित किया गया । इस परेड/निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी सदर  प्रदीप कुमार यादव व प्रतिसार निरीक्षक, पुलिस लाइन में नियुक्त अधि0/कर्मचारीगण मौजूद रहें।

No comments:

मण्डलायुक्त व डीआईजी बस्ती द्वारा नेपाल बार्डर बढनी व खुनुवां का किया भ्रमण

* बढ़नी एसएसबी कैम्प में अधिकारियों के साथ की गई गोष्ठी, सम्बन्धित को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश। सरताज आलम बढ़नी/खुनुवां/सिद्धार्थनगर।       ...