Saturday, 14 November 2020

त्यौहारों के मद्देनजर बांसी कोतवाली परिसर मे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने पीस कमेटी की बैठक की

बांसी । आगामी त्यौहार धनतेरस, दीपावली व डाला छठ के दृष्टिगत श्री दीपक मीणा जिलाधिकारी महोदय सि0नगर, राम अभिलाष त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक महोदय सि0नगर द्वारा दिये गये आदेश निर्देश के क्रम में जग प्रवेश ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी महोदय बांसी तथा अरुणचंद क्षेत्राधिकारी महोदय बांसी की अध्यक्षता में *शैलेश कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली बांसी की मौजूदगी में थाना क्षेत्र में स्थापित लक्ष्मी प्रतिमाओं के आयोजकों व संभ्रांत नागरिकों के साथ आज दिनांक 13.11.2020 को पीस कमेटी की मीटिंग कर प्रतिमा स्थापित करने हेतु निर्गत निर्देश,कोविड-19 के निर्देशों, विस्फोटक सामग्री जैसे पटाखा, बारूद इत्यादि के अवैध भण्डारण, पटाखों से होने वाले प्रदुषण सम्बन्धित विषयों पर आदेश निर्देश से अवगत कराया गया ।


No comments:

सिद्धार्थनगर की वत्सला ने गोरखपुर में किया जिले का नाम

सिद्धार्थनगर,बांसी। (उमेश वाणी)आईसीएसई बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में 96 फ़ीसदी अंक प्राप्त कर सिद्धार्थनगर की बेटी वत्सला ने गोरखपुर में अपने...