Saturday, 14 November 2020

कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु खेसरहा थाने पर धर्म प्रमुखों के साथ एसडीएम ने किया मीटिंग

 


बांसी। शुक्रवार को खेसरहा थाना पर दीपावली त्यौहार में लक्ष्मी विसर्जन को लेकर को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य ज्वाइंटमजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी बांसी जग प्रवेश की अध्यक्षता में एवं क्षेत्राधिकारी बांसी अरुण चन्द्र तथा खेसरहा थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह की उपस्थिति में खेसरहा क्षेत्र के धर्मगुरुओं व संभ्रांत व्यक्तियों के साथ मीटिंग की गई। बैठक मे सभी से कोविड-19 कोरोना संक्रमण से बचाव के उद्देश्य हेतु शासन द्वारा निर्गत आदेशों निर्देशों और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की.बात कही गई। प्रस्तावित लक्ष्मी विसर्जन में सीमित व्यक्तियों की उपस्थिति होने एवं ध्वनि वितरक यंत्र का बिना अनुमति उपयोग ना करने का निर्देश दिया गया। उक्त त्यौहार केअवसर पर उक्त निर्देशों का कड़ाई से पालन करने हेतु सभी से आग्रह व निर्देश दिए गए जिस पर उपस्थित धर्मगुरुओं सहित संभ्रांत व्यक्तियों द्वारा उक्त निर्देशों का पालन करने की सहमति प्रदान की गई।


No comments:

सिद्धार्थनगर की वत्सला ने गोरखपुर में किया जिले का नाम

सिद्धार्थनगर,बांसी। (उमेश वाणी)आईसीएसई बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में 96 फ़ीसदी अंक प्राप्त कर सिद्धार्थनगर की बेटी वत्सला ने गोरखपुर में अपने...