Saturday, 28 November 2020

सुप्रसिद्ध समाजसेवी रामराज सिंह(काका ) के निधन पर क्षेत्र मे फैला दुख की लहर

पथरा बाजार। शनिवार की सुबह पथरा बाजार क्षेत्र के लोगों के लिए काफी कष्टदायी रहा जब विभिन्न संचार माध्यमों से लोगों को पता चला कि काका रामराज सिंह का निधन हो गया।सुबह से ही लोगों का उनके निवास स्थान कम्हरिया मे पहुंचने का क्रम शुरू हो गया। अपने जीवन यात्रा मे कई प्रकार के संघर्षों से जूझते हुए काका ने समाज मे अपनी नई पहचान बनाई।शिक्षा के क्षेत्र मे स्थापित शिवाजी शिशु विद्यालय और इंटर कालेज मील का पत्थर साबित हो रहा है।इस विद्यालय मे पढाई का अनुशासन इतना संतुलित है कि हर वर्ष जिले के टाप विद्यार्थियों मे शुमार होता रहता है।एक और बडा सामाजिक उपलब्धि आपने हासिल किया भारतीय किसान संघ के शीर्ष तक सफर करके किसानों के समस्याओं को ऊपर तक पहुंचाया है।विद्यार्थियों को पुत्रवत स्नेह देने के लिए सुविख्यात काका ने कई गरीब छात्रों को आगे बढने के लिए प्रेरणा भी दी है।जन आंदोलनों मे आपकी भूमिका काफी सराहनीय रही है।आपके मृत्यु का समाचार मिलते ही दलीय सीमाओं को तोडकर लोगों का काफिला उमड पडा।लोगों की बडी या छोटी समस्याओं को सुनकर उसका व्यवहारिक हल निकालना आपके दूरदृष्टि का नतीजा था।यही नही पारिवारिक पृष्ठभूमि को अपने कुशल संचालन ने अच्छी दिशा भी दिए हैं। काफी दिनों से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे काका रामराज सिंह ने शनिवार को प्रभात मे हमेशा के लिए आंखे बंद करके चले गए। उनका स्नेहयुक्त स्पर्श आशिर्वाद के लिए उठती हुई दोनो हाथ हमेशा याद रहेंगे।एक सामाजिक रिक्तता जो शायद ही कभी भर सके।उमेश वांणी अखबार समूह इस महान प्राणी को हार्दिक श्रृद्धांजली देते हुए बार-बार नमन कर रहा है।


No comments:

गठित जांच कमेटी द्वारा कार्यों (सड़क) को घोषित किया श्रमदान

सिद्धार्थनगर। जनपद सिद्धार्थनगर के नगर पंचायत शोहरतगढ़ के जिम्मेदारों द्वारा भ्रष्टाचार का कारनामा सामने आया है। वहीं पूर्व में निवर्तमान चे...