Thursday, 26 November 2020

जिले के 14 एस आई और 21 कांस्टेबलों का कार्य क्षेत्र बदला

सिद्धार्थनगरः पुलिस कप्तान राम अभिलाष त्रिपाठी ने कानून व्यवस्था चुस्त दुरस्त रखने के लिए 14 सब इंस्पेक्टर और21 कांस्टेबलों का तबादला किया है। उप निरीक्षक राजेश शुक्ला को सिद्धार्थनगर से त्रिलोकपुर ,सभाजीत मिश्रा को त्रिलोकपुर से सिद्धार्थनगर कन्हैयालाल मौर्या को त्रिलोकपुर से इटवा अवधेश कुमार सिंह को लोटन से त्रिलोकपुर,राजकुमार चौधरी डुमरियागंज से मोहाना ,राम अशोक यादव सिद्धार्थनगर से लोटन,हरेन्द्र नाथ राय लोटन से जेलरोड सिद्धार्थनगर,जीवन त्रिपाठी जिगिनाधाम से बांसी,द्वारिका प्रसाद चौधरी जेल रोड से लोटन,रामकुमार यादव मिश्रौलिया से उस्का बाजार,रमेश्वर यादव इटवा से उस्का बाजार और राजेंद्र यादव को इटवा से डुमरियागंज भेंजा गया है।इसी तरह 21 सिपाहियों को भी विभिन्न थानों पर इधर से उधर किया गया है।


No comments:

गठित जांच कमेटी द्वारा कार्यों (सड़क) को घोषित किया श्रमदान

सिद्धार्थनगर। जनपद सिद्धार्थनगर के नगर पंचायत शोहरतगढ़ के जिम्मेदारों द्वारा भ्रष्टाचार का कारनामा सामने आया है। वहीं पूर्व में निवर्तमान चे...