Wednesday, 18 November 2020

नगर पंचायत मे पहुंच कर विधायक ने स्वनिधि योजना की सफलता के सूत्र दिए


डुमरियागंज। अपरान्ह 02 बजे के करीब डुमरियागंज विधायक, उपजिलाधिकारी त्रिभुवन प्रसाद सिंह ईओ और भनवापुर ब्लाक प्रमुख लवकुश ओझा ने पहुंच कर पीएम स्व निधि कार्यों के बारे मे नगर वासियों को बतलाया । नगर पंचायत मे 611 लोगों को देने का लक्ष्य है।सरकारी अति महत्वाकांक्षी योजना अंतर्गत योजनाओं के बारे मे विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि योगी सरकार मे हर योजनाओं को मंजिल तक पहुंचा कर ही रुका जा रहा है।उपजिलाधिकारी ने कहा कि छोटे दुकानदारों के लिए सरकार ने बहुत आसान योजनाएं चलाई है जिसमे ब्याज मुक्त सरकारी लोन दिया जा रहा है।इसमे ठेले वाले,खोमचे वाले या अन्य लोगों तक योजनाओं के बारे मे जानने के लिए जागरूकता चलाई जाए।लगभग 07 लोगों को पीएम स्ट्रीट वेंडर आत्म निधि के अंतर्गत प्रमाणपत्र दिए गए।


No comments:

सिद्धार्थनगर की वत्सला ने गोरखपुर में किया जिले का नाम

सिद्धार्थनगर,बांसी। (उमेश वाणी)आईसीएसई बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में 96 फ़ीसदी अंक प्राप्त कर सिद्धार्थनगर की बेटी वत्सला ने गोरखपुर में अपने...