Wednesday, 18 November 2020

सिटी हास्पिटल के बगल से चोरों ने उडाई मोटरसाइकिल,थाने को दी गई तहरीर

बांसी। मिठवल ब्लाक मे ग्राम पंचायत अधिकारी की जिम्मेदारी उठाने वाले कुंवर कन्नौजिया के पल्सर को चोरो ने उडा लिया है।पीडित ने लिखित शिकायत बांसी कोतवाली को दे दी है। ग्राम पंचायत अधिकारी ने बांसी सिटी हास्पिटल के पीछे वाले जितेंद्र बाबू के मकान मे किराए पर रूम लिया था। रोज की तरह 17नवम्बर को गाडी नं यूपी-55एडी 6449 नं.की पल्सर125 सीसी को खडी करके सोने चले गए।18 नवम्बर को सुबह उठे तो गाडी गायब थी। इसकी सूचना उन्होने कोतवाली बांसी को दे दी है।


No comments:

सिद्धार्थनगर की वत्सला ने गोरखपुर में किया जिले का नाम

सिद्धार्थनगर,बांसी। (उमेश वाणी)आईसीएसई बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में 96 फ़ीसदी अंक प्राप्त कर सिद्धार्थनगर की बेटी वत्सला ने गोरखपुर में अपने...