Wednesday, 11 November 2020

जिला पंचायत सदस्य के आकस्मिक निधन से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल


पथरा बाजार ।थाना क्षेत्र के अंतर्गत भाग्गोभार के निवासी बद्रीनाथ गुप्ता वर्तमान जिला पंचायत सदस्य के आकस्मिक निधन से पूरे गांव सहित क्षेत्र मे में शोक का माहौल है। गांव के लोगों का कहना है जिला पंचायत सदस्य बद्रीनाथ गुप्ता हर्ट के मरीज थे। अचानक रात में उनकी तबीयत खराब हो गई हालत बिगड़ती गई इतने में उनको बांसी सीएससी ले जाया जा रहा था जहां रास्ते में ही उनकी निधन हो गई ।सपा के जिला पंचायत सदस्य रहते हुए भी वह क्षेत्र के तमाम नेताओं का चाहे वह भाजपा के हो या बसपा के हो या कांग्रेश के उनकी सम्मान में आज तक कोई कमी नहीं छोड़ी इसलिए आज उनके निधन पर क्षेत्र के तमाम नेतागण विधायक एवं सपा से डुमरियागंज के पूर्व प्रत्याशी राम कुमार उर्फ चिंकू यादव उनके निवास स्थान पर पहुंच कर शोक व्यक्त करते हुए मित्र संघ के राष्ट्रीय महासचिव राम अशीष पाठक भी उनके निवास स्थान पर पहुंचकर शोक व्यक्त करते हुए राम आशीष पाठक ने कहा कि आज तक बद्रीनाथ गुप्ता दूसरे पार्टी में रहते हुए भी हम लोगों का सम्मान करते हैं और अपने पार्टी में अपनी छवि बनाए रखे हुए थे इनके निधन से सपा के एक जिला पंचायत सदस्य की क्षति हुई है और तमाम कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शक देने वाले नेता अब इस दुनिया से दूसरी दुनिया में चले गए। उमेश वाणी अखबार समूह उनके निधन पर शोकाकुल होकर श्रृद्धांजलि दे रहा.है।


No comments:

गठित जांच कमेटी द्वारा कार्यों (सड़क) को घोषित किया श्रमदान

सिद्धार्थनगर। जनपद सिद्धार्थनगर के नगर पंचायत शोहरतगढ़ के जिम्मेदारों द्वारा भ्रष्टाचार का कारनामा सामने आया है। वहीं पूर्व में निवर्तमान चे...