Tuesday, 10 November 2020

बीएलओ की शिकायत उपजिलाधिकारी बांसी से की गई

बांसी । तहसील क्षेत्र के ग्राम बेलगडी के कई ग्रामीणों ने अपने यहां मतदाता सूची को सही करने के लिए तैनात बीएलओ की लिखित शिकायत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व उपजिलाधिकारी जग प्रवेश से किया है। अपने आरोप मे बिना लाग लपेट के दर्जन भर से ऊपर ग्रामीणों ने लिखा कि बीएलओ गांव मे आती ही नहीं हैं।न तो किसी का नाम जोडने का फार्म भराया गया और न ही किसी का नाम काटने की कवायद हुई है।इससे महीनो से चलाए जा रहे मतदाता जोडो अभियान पर भी फर्क पड रहा है।स्थानीय लोगों की माने तो भावी ग्राम प्रधानों के घर पर बैठ कर सुविधा के अनुसार नाम घटा बढा लिया जाता है। इनके लापरवाही के चलते ही काफी बडी संख्या मे लोग मतदान से वंचित रह जाते हैं।ग्रामीणों ने बीएलओ के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कराए जाने की मांग की है।ग्रामीणों मे मो. मुस्लिम, समसेरअली,तुफैल नसीब,मो.साहिल,बैतुल्लाह,समी मोहम्मद, मो,सलमान,राजकुमार सहित कई लोगों ने शिकायत किया है।


No comments:

गठित जांच कमेटी द्वारा कार्यों (सड़क) को घोषित किया श्रमदान

सिद्धार्थनगर। जनपद सिद्धार्थनगर के नगर पंचायत शोहरतगढ़ के जिम्मेदारों द्वारा भ्रष्टाचार का कारनामा सामने आया है। वहीं पूर्व में निवर्तमान चे...