Sunday, 2 August 2020

चोरी का पर्दाफाश,सामानों के साथ चोरों को एसओजी और पथरा पुलिस ने पकडा

सिद्धार्थ नगर  । दुकान के शटर का ताला काट कर चोरी करने वाले 02 चोरों को रविवार को मुखबिर की सूचना पर एसओजी के साथ पथरा बाजार पुलिस ने चोरी के सामानों के साथ दबोच लिया है। गत दिवस अजगरा और गौरा चौराहे पर दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने काफी सामान के साथ नकदी पर हाथ साफ किया था इसके लिए जिले की एसओजी टीम के साथ पथरा पुलिस लग गई।सर्विलांस और मुखबिर की सूचना पर चोरों को करमुहा पांडेय मे घेर कर चोरी के सामानों के साथ पकड लिया ।इन चोरो मे राहुल उर्फ शिवकुमार गुप्ता पुत्र रामकुमार गुप्ता ग्राम महतिनिया थाना भवानी गंज और महेश उर्फ मुकेश चौधरी पुत्र पहलाद चौधरी ग्राम दुबौली उर्फ बैदौली थाना सोनहा जनपद बस्ती के है ।इनके विरुद्ध डुमरिया गंज और भवानी गंज मे कई केस दर्ज है।गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में महेंद्र चौहान थानाध्यक्ष पथरा बाजार सिपाही दिलीप द्विवेदी सर्विलांस टीम सिपाही विरेन्द्र त्रिपाठीएसओजी टीम सिद्धार्थ नगर रहे।पुलिस कप्तान ने टीम को ₹5000 का पुरस्कार दिया है।


No comments:

जनपद सिद्धार्थनगर में 6 केन्द्रों पर 2160 परीक्षार्थी देंगे नीट की परीक्षा आज

अनूप पुरी  सिद्धार्थनगर।                 04 मई को होगी नीट परीक्षा। जनपद सिद्धार्थनगर में रविवार को 6 केन्द्रों पर 2160 परीक्षार्थी नीट की प...