Monday, 3 August 2020

रक्षा बंधन का पर्व आर एस एस ने फिजिकल डिस्टेंसिगं का पालन करते हुए मनाया

बांसी। वैदिक धर्म के प्रमुख 06 त्यौहारों को अंगीकार किए राष्ट्रीम स्वयं सेवक संघ ने रविवार क़ो खण्ड के कई गृह शाखाओं पर रक्षा बंधन का पर्व मनाया । कोरोना वायरस महामारी के कारण संघ की शाखाओं का स्थान परिवर्तित करके गृह शाखा के रुप मे कर दिया गया है। डुमरिया गंज खण्ड के खोरिया रघुवीर सिंह अजगरा,गौरी पाठक भग्गोभार,जमुनी ,धनुआडीह उर्फ हजिरवा बेवा ,बयारा,डुमरिया गंज सहित कई गांवों मे स्वयं सेवको ने परम्परागत तरीके से लोगों को राखी बांधी और उनसे सामाजिक दायित्वों के पालन मे सजग रहने का व्रत लिया।जिला शारीरिक प्रमुख राजकुमार जी खंड कारवाह वेद प्रकाश जी सह खंड कारवाह राकेश जी खंड संपर्क प्रमुख अमरेंद्र जी मण्डल कारवाह अनुराग जी सोनू आदि स्वयं सेवकों ने फिजिकली डिसटेंसिंग का पालन करते हुए कई लोगों को रक्षा सूत्र बांधा।इस बीच जिला शारीरिक शिक्षण प्रमुख राजकुमार जी ने कहा कि इस पर्व का वर्णन वेदों मे मिलता है इंद्र के युद्ध पर जाते समय देवताओं ने रक्षा सूत्र बांधा था।ये समय संक्रमण का है और हमे अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है।बांसी खंड मे भी संघ का पर्व मनाया गया ।घर घर जाकर स्वयं सेवको ने रक्षा सूत्र बांधा । खेसरहा खंड में जिला कार्यवाह शिवमूर्ति जी ने पर्व को भारतीय जीवन पद्धति से जोडते हुए इसके महत्व पर प्रकाश डाला। संघ और उसके द्वारा मनाए जा रहे इस रक्षा बंधन के ऐतिहासिक,सामाजिक और सांस्कृतिक महत्वों को विस्तार से बतलाया। खेसरहा खंड के बरनवार मे आयोजित इस कार्यक्रम मे प्रयाप्त डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उपस्थित स्वयं सेवको को रक्षा सूत्र बांध कर कर्तव्य करने की प्रेरणा दी गई।दिनेश पांडेय खंड संघ चालक खेसरहा खंड,सुभाष जी,सर्वग्य जी,रामलौट जी के साथ अन्य कई स्वयंसेवक उपस्थित रहे।


No comments:

वन नेशन वन इलेक्शन से देश के विकास को मिलेगी गति - चेयरमैन सुनील अग्रहरि

* चेयरमैन सुनील अग्रहरि ने पीएम मोदी के वक्फ संसोधन कानून बिल लागू करने और जातीय जनगणना के फैसले की सराहना की। सरताज आलम  बढ़नी/सिद्धार्थनगर...