Saturday, 1 August 2020

चोरों ने रेडीमेन्ट गारमेंट की दुकान में कटर से शटर को काट कर लाखों के सामानों के साथ 15 हजार की नकदी लेकर हुए फुर्र

पथरा बाजार । थाना क्षेत्र के गौरागढ चौराहे पर एक रेडीमेड गारमेंट्स की दुकानों में बीती रात को चोरों ने कटर से शटर के ताले को काट कर साढ़े चार लाख के सामानों के साथ 15000 रुपये नकदी और कल्कयूलेटर लेकर फुर्र हो गए। पास के गांव कोटिया गडोरी के जय प्रकाश यादव की दुकान गौरा चौराहे पर है। बीते शाम को दुकान बंद करके घर चले गए।इस बीच रात में चोरों ने धावा बोल कर चोरी कर ली । इससे पहले 17 जून को उसी के बगल चोरी हो चुकी है।तीन दिन पहले थाना क्षेत्र के अजगरा में भी चोरों ने जमकर तांडव मचाया था ।इस घटना से आस पास के दुकानदार असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। घटना की सूचना स्थानीय थाना पथरा बाजार को लिखित रूप से दे दी है।घटना स्थल पर पुलिस पहुंच गई है। फोरेंसिक टीम भी पहुंच चुकी है ।इस बारे में पथरा थानाध्यक्ष से बात करने की कोशिश की गई तो फोन काट दिया।


No comments:

सिद्धार्थनगर की वत्सला ने गोरखपुर में किया जिले का नाम

सिद्धार्थनगर,बांसी। (उमेश वाणी)आईसीएसई बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में 96 फ़ीसदी अंक प्राप्त कर सिद्धार्थनगर की बेटी वत्सला ने गोरखपुर में अपने...