Thursday, 9 July 2020

चोरों ने वस्त्र की दुकान में साफ किया हाथ

 


 बांसी । विगत रात में चोरों ने बांसी कोतवाली अन्तर्गत किलकिल रोड़ चौराहे, करीम नगर स्थित एक दुकान पर अपना हाथ साफ किया है । यादव वस्त्रालय की दुकान में चोरों ने लाखो रुपये के कपड़े और 12हजार नगदी समेत एटीएम और बैंक पासबुक लेकर चंपत हो गए हैं । दुकानदार के मुताबिक रोज की तरह शाम को दुकान बंद कर घर चले गए थे ।सुबह को पता चला है।10 दिनों मे तीसरी चोरी की घटना को चोरों दिया अंजाम।सभी चोरियां वस्त्रालय की दुकानों में ही हुई है। इससे पहले भी चोर कोतवाली क्षेत्र के परसिया व गौरा पचपेड़वा मे भी रेडीमेड वस्त्रालय की दुकान में चोरी कर चुके हैं ।घटना की सूचना कोतवाली को दी जा चुकी है।


No comments:

नगराध्यक्ष चमन आरा रइनी ने वार्ड-वार जाकर रक्षाबंधन पर भाइयों की कलाई पर राखी बाँधी - भाईचारा व सह-अस्तित्व का संदेश

  बांसी। आज रक्षाबंधन के पावन अवसर पर आदर्श नगर पालिका परिषद बांसी की नगर पालिका अध्यक्ष चमन आरा रइनी ने परंपरा के अनुरूप नगर के विभिन्न वार...