Wednesday, 3 June 2020

एक्सीडेंट में हुई युवक की दर्दनाक मौत,दूसरा घायल

बांसी । बांसी कोतवाली अन्तर्गत तेलौरा चौराहे के पास ट्रक और मोटर साइकिल सवार के बीच टक्कर हो गई । इसमें मोटर साइकिल पर सवार एक 20 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दूसरा बुरी तरह घायल होकर जीवन मृत्यु से संघर्ष कर रहा है।घटना 09 बजे के बाद की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक और ड्राइवर के साथ लाश को कब्जे में लेकर घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। तलाशी लेने पर ड्राइवर के पास ट्रक में रखी कई बोतल देशी शराब की बोतलें भी बरामद की हैं।मृतक का नाम मो. तसीम पुत्र राबिद अली और घायल व्यक्ति मो. शमीम है। ये लोग संतकबीरनगर जिले के बेलहर कला निवासी हैं। मोटर साइकिल का नं up58 w7371 है और ट्रक का नं up 78ft1286 है।


No comments:

नगराध्यक्ष चमन आरा रइनी ने वार्ड-वार जाकर रक्षाबंधन पर भाइयों की कलाई पर राखी बाँधी - भाईचारा व सह-अस्तित्व का संदेश

  बांसी। आज रक्षाबंधन के पावन अवसर पर आदर्श नगर पालिका परिषद बांसी की नगर पालिका अध्यक्ष चमन आरा रइनी ने परंपरा के अनुरूप नगर के विभिन्न वार...