Wednesday, 3 June 2020

01जून से 03 जून तक 106762 कार्ड धारको को 2782.290 मी0ट0 निःशुल्क खाद्यान्न व 01 किग्रा0 चना का किया गया वितरण - जिला पूर्ति अधिकारी,बृजेश कुमार मिश्र

 सिद्धार्थनगर 03 जून 2020 जिलाधिकारी दीपक मीणा ने जानकारी देते हुए बताया है कि कोविड-19 महामारी से बचने के लिए माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार नरेन्द्र मोदी जी द्वारा दिनांक 24.03 की रात्रि 12ः00 बजे से दिनांक 14 अप्रैल 2020 तक लाक डाउन किया गया था जिसें दिनांक 14.04 से मा0 प्रधानमंत्री भारत सरकार नरेन्द्र मोदी जी द्वारा दिनांक 03 मई 2020 तक बढ़ा दिया गया था। गृह मंत्रालय द्वारा लाक डाउन को 30 जून 2020 तक बढ़ा दिया गया है। इस कोरोना वायरस की महामारी से बचने के लिए लोगों को सोशल डिस्टेन्स बनाये रखने की अपील की गई है। जनपदवासी अपने घरों से रहें बाहर न निकले तथा अपने हाथों को साबुन, हैंडवास से 30 सेकंड तक धुले एवं साफ-सफाई रखें। मुख्य विकास अधिकारी,प्रभारी अधिकारी कंट्रोल रूम पुलकित गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया है कि कोविड-19 महामारी से बचने के लिए माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार,माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लाक डाउन से प्रभावित जनपद के गरीब परिवारों की कठिनाइयों व उनके भोजन व अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लाभ जनपद वासियों को उपलब्ध कराया जा रहा है। जिला पूर्ति अधिकारी ने जानकारी देते हुये बताया है कि जनपद में दिनांक 01 जून से 03 जून तक 106762 कार्ड धारको को 2782.290 मी0ट0 निःशुल्क खाद्यान्न तथा प्रति कार्ड धारक 01 किग्रा0 चना वितरित किया गया है। दिनांक 03.06 को जनपद में स्थापित किये गये कोरेन्टाइनः- जिला अस्पताल में कुल 12 व्यक्तियों को मेडिकल कोरेन्टाइन में रखे गये है। ग्रामीण,शहरी आश्रय स्थल में प्राथमिक विद्यालय,पंचायत भवन में एक्सीट्यूशनल कोरेन्टाइन में 353 लोग रखे गये है। 110596 व्यक्तियों को होम कोरेन्टाइन में रखा गया है। जनपद में दिनांक 03.06 को 06 सरकारी कम्युनिटी किचन में 3155 व्यक्तियों को भोजन कराया गया है।


No comments:

नगराध्यक्ष चमन आरा रइनी ने वार्ड-वार जाकर रक्षाबंधन पर भाइयों की कलाई पर राखी बाँधी - भाईचारा व सह-अस्तित्व का संदेश

  बांसी। आज रक्षाबंधन के पावन अवसर पर आदर्श नगर पालिका परिषद बांसी की नगर पालिका अध्यक्ष चमन आरा रइनी ने परंपरा के अनुरूप नगर के विभिन्न वार...