Wednesday, 13 May 2020

स्वदेशी वस्तुओं के प्रचार प्रसार पर विधानसभा क्षेत्र में संपर्क करेगा स्वामी विवेकानंद शिक्षा सेवा समिति

डुमरियागंज। एक ईस्ट इंडिया कंपनी से भारत कई वर्षो तक विदेशियों के चुंगल में फंसा रहा तो आज हजारों कंपनियों ने अपना मकड़जाल हमारे किनारे बुन रखा है अगर हमारी चेतना,समय से नहीं जाग्रत हुई तो हमारी पीढियां एक अंतहीन संघर्ष में फंस जाएंगी जिसके जिम्मेदार सभी लोग रहेंगे।उक्त बातें पथरा बाजार में स्वामी विवेकानंद शिक्षा सेवा समिति के प्रबंधक राजकुमार अग्रहरि ने कहा।
उन्होंने कहा कि हमारी संस्था पूरे विधानसभा सहित आस पास के क्षेत्रों में जाकर घर-घर संपर्क कर स्वदेशी अपनाने के लिए प्रेरित करने का कार्य करेगी । विदेशी कंपनी अपने कमाई से देश के कुछ गरीबों का धर्म के साथ विश्वास परिवर्तन करना ही प्रमुख लक्ष्य है। अपने देशवासियों की मेहनत की कमाई अपने उत्पादों को खरीदने इसके लिए संस्था जनजागरण अभियान भी चलाएगी। विज्ञापन और हानिकारक केमिकल के बल पर हमारे जीवनचर्या में शामिल हो चुके इन लोगो को जनसहयोग से ही बाहर किया जाएगा। प्रधानमंत्री के कहे गए बातों पर अमल होगा।इस कोरोना काल में हम लोग नई चेतना के साथ स्वदेशी अपना कर राष्ट्र को समृद्ध बनाएं।


No comments:

सिद्धार्थनगर की वत्सला ने गोरखपुर में किया जिले का नाम

सिद्धार्थनगर,बांसी। (उमेश वाणी)आईसीएसई बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में 96 फ़ीसदी अंक प्राप्त कर सिद्धार्थनगर की बेटी वत्सला ने गोरखपुर में अपने...