Wednesday, 13 May 2020

जे.ई टेस्ट में 03 तकनीकी सहायक हुए फेल,13 ने दिया था टेस्ट

सिद्धार्थनगर। उपायुक्त मनरेगा श्री संजय शर्मा के कक्ष में मनरेगा में आॅनलाइन स्टीमेंट बनाने हेतु तैनात तकनीकी सहायकों और जे0ई0 का टेस्ट लिया गया। 
उपायुक्त मनरेगा संजय शर्मा ने बताया कि टेस्ट हेतु 13 लोगो को बुलाया गया था जिसमें 10 उत्तीर्ण हुए तथा 03 अनुत्तीर्ण हुए। टेस्ट में उपस्थित 03 उनुत्तीर्ण लोगो को डी0सी0 मनरेगा द्वारा एक सप्ताह का समय देकर निर्देश दिया गया कि तैयारी करके पुनः टेस्ट लिया जायेगा, उसमंें अनुत्तीण होने पर नौकरी से निकालने की कार्यवाही की जायेगी। इसके साथ ही परियोजनाओं की जानकारी भी दी गयी।


No comments:

चेयरमैन ने मुख्यमंत्री आवास पर नपं की समस्याओं को लेकर सीएम से की मुलाकात

सरताज आलम  बढ़नी/सिद्धार्थनगर। सीएम से आशीर्वाद लेते हुए चेयरमैन का फोटो फ्रेम। लखनऊ में 5-कालिदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर सोमवार को...