Friday, 10 April 2020

वसूली की शिकायत सही पाकर एसडीएम ने किया कार्रवाई

डुमरियागंज। तहसील अंतर्गत मंडी परिषद सहियापुर में वसूली कि शिकायत काफी दिनों से हो रहा था । शरणागत हुए वसूली करने वालों पर कभी सीधी कार्यवाही नहीं किया गया । शक्रवार को उपजिलाधिकारी त्रिभुवन सिंह ने मौके पर तहकीकात किया तो डब्बू सिंह निवासी सहियापुर नाम के व्यक्ति द्वारा व्यापारियों से अवैध वसूली की शिकायत सही पाए । इसके अन्तर्गत थाना डुमरियागंज मू मुकदमा दर्ज किया गया। और चेतावनी दी गई कि कोई भी व्यक्ति व्यापारियों को परेशान करेगा या अवैध वसूली करेगा तो उसके विरुद्ध  मुकदमा दर्ज कराते हुए कराते हुए जेल भेजा जाएगा।


No comments:

वन नेशन वन इलेक्शन से देश के विकास को मिलेगी गति - चेयरमैन सुनील अग्रहरि

* चेयरमैन सुनील अग्रहरि ने पीएम मोदी के वक्फ संसोधन कानून बिल लागू करने और जातीय जनगणना के फैसले की सराहना की। सरताज आलम  बढ़नी/सिद्धार्थनगर...