Friday, 10 April 2020

आग से 50 बीघा गेहूं की फसल जलकर हुआ खाक

डुमरियागंज । अगलगी  की घटना में एक और काला अध्याय जुड़ गया जब तहसील क्षेत्र के परसा हुसैन गांव के पूरब सिवान में आग ने 50 बीघा निगल लिया ।
प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार
कंपाइन से गेहूं काटते समय खेत में लगी आग और देखते ही देखते आग ने भयावह रूप ले लिया।
सैकड़ों  ग्रामीणों की मदद से  घंटों बाद आग पर प  काबू पाया गया ।
ग्रामीणों का आरोप फायर ब्रिगेड की गाड़ी समय से पहुंचती तो नहीं जलते खेत l
फायर ब्रिगेड की लाचार व्यवस्था के चलते जिले में कई हजार बीघा फसल जलकर राख होती है हर साल । सूचना पर पुलिस विभाग पहुंच चुका है और लेखपाल को सूचना मिली चुका है।


No comments:

नगराध्यक्ष चमन आरा रइनी ने वार्ड-वार जाकर रक्षाबंधन पर भाइयों की कलाई पर राखी बाँधी - भाईचारा व सह-अस्तित्व का संदेश

  बांसी। आज रक्षाबंधन के पावन अवसर पर आदर्श नगर पालिका परिषद बांसी की नगर पालिका अध्यक्ष चमन आरा रइनी ने परंपरा के अनुरूप नगर के विभिन्न वार...