Wednesday, 15 April 2020

उपभोक्ताओं का सहयोग करना ही हमारा धर्म हैः आर एस अग्रहरि एचपी गैस 

भारत भारी। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लगे लाक डाउन के बाद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर गैंस घर-घर गैंस सेलेन्डर पहुंच रहा हैं। आर एस अग्रहरि एचपी गैस भारत भारी के 
प्रोपराइटर राजन कुमार अग्रहरि मैनेजर रजत श्रीवास्तव डिलीवरी मैन शिवकुमार श्रीवास्तव, मिथिलेश सिंह,विनोद हनुमान यादव एवं दिनेश चौधरी के द्वारा किया गया सराहनीय कार्य कोरोना वायरस से बचने के लिए हर कोई घरों में बंद है। ऐसे में रसोई के रखवाले किचन को आबाद करने में जुटे हुए है। संसाधनों के अभाव में जान जोखिम में डालकर सभी घरों तक सिलेंडर की सप्लाई कर रहे हैं। राजन अग्रहरि ने बताया कि लाक डाउन में लोगों के सामने कई प्रकार की परेशानियां आने लगी है। ऐसे में रसोई का ख्याल रखने की जिम्मेदारी हाकर्स ने संभाल ली है। हाकर्स मिथिलेश सिंह का कहना है। कि भले ही लोग हाकर्स के बारे में कुछ भी कहें लेकिन हमें गर्व है कि इस कठिन समय में दूसरों के काम आ रहे हैं। हनुमान यादव का कहना है। कि दिन भर चक्कर लगाकर सिलेंडर की आपूर्ति करते हैं। एचपी गैस एजेंसी के संचालक ने बताया कि उपभोक्ताओं का सहयोग करना ही हमारा धर्म है।


No comments:

एमएलसी सुभाष यदुवंश ने सेमरा में मनरेगा पार्क एवं बगहवा पशु शेड व पंचायत भवन का किया लोकार्पण

सरताज आलम  शोहरतगढ/सिद्धार्थनगर। मुख्य अतिथि द्वारा मनरेगा पार्क का फीता काट हुए। बस्ती मण्डल के एमएलसी सुभाष यदुवंश के द्वारा जन्माष्टमी के...