Wednesday, 15 April 2020

खंड शिक्षा अधिकारी ने दिलाई पंचशील सूत्र का शपथ

तहसील डुमरियागंज अंतर्गत अधिकारियों और कर्मचारियों को जागरूक करने के लिए पंचशील सूत्र की शपथ खंड शिक्षा अधिकारी डुमरियागंज द्वारा दिलाई गई ।जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी भनवापुर और ग्राम प्रधान संघश्री संतोष सैनी अध्यक्ष डुमरियागंज  तथा अन्य कर्मचारी मौजूद थे।तहसील प्रशासन द्वारा अपील की गई कि  प्रत्येक कोरोना गुरु  एंटी करो ना गुरु  घर घर जाकर पंचशील सूत्र का स्वयं पालन करते हुए दूसरों को भी पालन करने के लिए प्रेरित करें ।


No comments:

पुलिस प्रशासन की तत्परता और प्रतिबद्धता ही जनता के विश्वास और क्षेत्र की शान्ति का है आधार - विधायक

* जन्माष्टमी के अवसर पर विभिन्न थानों पर पहुंचकर विधायक विनय वर्मा ने बढ़ाई कार्यक्रम की शोभा। सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।       जन्मा...