Thursday, 23 April 2020

स्वच्छता योद्धाओं का सम्मान

गोमतीनगर जनकल्याण महासमिति द्वारा सेनेटाइजेशन करने व जरूरतमंदों को फूड पैकेट व राशन देने का कार्य चल रहा है। महासचिव डॉ राघवेंद्र शुक्ला ने बताया कि आज फूड पैकेट देने के कार्यक्रम के बाद विनय खण्ड तीन मेंअभिवन प्रयोग किया गया। इसके अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रो में कोरोना योद्धा स्वक्षता प्रहरियो का सम्मान पुष्प एवं पुष्प वर्षा के माध्यम से उनका सम्मान व उत्साहवर्धन किया गया। उनका कोटि कोटि धन्यवाद दिया गया।


No comments:

नगराध्यक्ष चमन आरा रइनी ने वार्ड-वार जाकर रक्षाबंधन पर भाइयों की कलाई पर राखी बाँधी - भाईचारा व सह-अस्तित्व का संदेश

  बांसी। आज रक्षाबंधन के पावन अवसर पर आदर्श नगर पालिका परिषद बांसी की नगर पालिका अध्यक्ष चमन आरा रइनी ने परंपरा के अनुरूप नगर के विभिन्न वार...