Thursday, 23 April 2020

कोरोना बचाव कलात्मक अपील

प्रभावशाली चित्र भी बोलते है। बिना शब्दों के भी वह बहुत कुछ कह देते    है। लखनऊ आर्ट कॉलेज के विद्यर्थियो ने इसे चरितार्थ किया है। इस समय कोरोना का प्रकोप है। इसके मद्देनजर लॉक डाउन चल रहा है। सरकार के साथ जिम्मेदार लोग भी इसके लिए समाज को जागरूक कर रहे है। विद्यर्थियो की कलाकृति इसी संदर्भ में है। इसमें लॉक डाउन का पालन और पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दिया गया है। मनकामेश्वर मंदिर मार्ग पर बनाई गई यह कलाकृति देखने वालों का ध्यान आकर्षित करती है।  यह जानकारी डॉ संजीव कुमार गौतम ने दी।


No comments:

नगराध्यक्ष चमन आरा रइनी ने वार्ड-वार जाकर रक्षाबंधन पर भाइयों की कलाई पर राखी बाँधी - भाईचारा व सह-अस्तित्व का संदेश

  बांसी। आज रक्षाबंधन के पावन अवसर पर आदर्श नगर पालिका परिषद बांसी की नगर पालिका अध्यक्ष चमन आरा रइनी ने परंपरा के अनुरूप नगर के विभिन्न वार...