Friday, 10 April 2020

श्री श्री मां वैष्णो सेवा समिति ने 13 हवें दिन 800 लंच पैकेट किए वितरित

बांसी।जहां पूरा देश कोरोना वायरस  को लेकर झेल रहा है।वहीं बांसी नगर की  श्री श्री मां वैष्णो सेवा समिति द्वारा भोजन का 13वां दिन विभिन्न वार्डों में 800 लंच पैकेट वितरण किया गया । जबकि पूरा देश 21 दिन के लिए लाँकडाउन कर दिया है वहीं भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी  के आवाहन पर नगर के श्री श्री मां वैष्णो सेवा समिति द्वारा भोजन का (तेरहवां दिन)भी 800 सौ लंच पैकेट असहाय ,मजबूर जरूरतमंद लोगों को वितरण किया गया । नगर के शीतल गंज तिराहे पर पंच शिखा मंदिर से संचालित हो रहा है। श्री श्री वैष्णो सेवा समिति द्वारा लोगों को जगह-जगह भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। समिति संस्था से जुड़े हुए सभी सदस्यों को नगर  प्रबुद्ध वर्ग के लोगों ने लो काफी सराहा और कहा के  जब देश  संकट में है तो  आप जैसे लोगों की इस संकट के घड़ी में काफी योगदान  है। इस दौरान ऋषि श्रीवास्तव, जगदंबा मिश्रा, सभासद मंगल चौरसिया ,सभासद रामगोपाल अग्रहरी, निखिल सिंह ,प्रभास्कर राय, सुजीत सिंह, मनोज चौधरी,  दुर्गेश वाल्मीकि,  मुन्ना सिंह,  सरदार स्वर्ण सिंह, सोनू जयसवाल , मोनू जायसवाल, राजेश चौधरी ,संजय रावत,  सचिन पटवा,  गुड्डू श्रीवास्तव ,राजन गुप्ता, सौरव यादव आदि मौजूद रहे।


No comments:

वन नेशन वन इलेक्शन से देश के विकास को मिलेगी गति - चेयरमैन सुनील अग्रहरि

* चेयरमैन सुनील अग्रहरि ने पीएम मोदी के वक्फ संसोधन कानून बिल लागू करने और जातीय जनगणना के फैसले की सराहना की। सरताज आलम  बढ़नी/सिद्धार्थनगर...