Friday, 10 April 2020

बांसी के 189 सफाई कर्मियों को साबुन, सैनिटाइजर,दस्ताने व मास्क का किया गया वितरण

बांसी। कोरोना वायरस को देखते हुए स्वच्छता कर्मी  हर गांव में  साफ सफाई  अभियान  के तहत कोविड-19  महामारी के खिलाफ  जंग में सबसे आगे  बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। जिला मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग के निर्देशन एवं खंड विकास अधिकारी शुशील कुमार पांडे के नेतृत्व में एडीओ पंचायत जय प्रकाश राय द्वारा विकासखंड बांसी के 189 सफाई कर्मियों को साबुन, सैनिटाइजर , हैंडसग्लब, एवं मास्क वितरण किया गया।साथ साथ कीटनाशक दवाओं को भी दिया गया की ग्राम सभा के प्रत्येक गावों मे छिडकाव हो सके । कोरोना वायरस को देखते हुए स्वच्छता कर्मी  हर गांव में  साफ सफाई  अभियान  के तहत कोविड-19  महामारी के खिलाफ  जंग में सबसे आगे  बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं । ग्राम पंचायत अधिकारी देवदत्त चौधरी ,अजय राय ,परशुराम मणि त्रिपाठी, रवि कपूर राव ,अंजुलेशु केरकेट्टा, अंकित कुमार प्रशांत राय रिंकू राय,सफाई क्रमी महेन्द्र पाल, ब्रह्मानंद, धांसू ,विद्यावती, बबलू, राम प्रकाश ,राम अजोरे, राम नरेश,  सुबाश चंद, विनय कुमार, अंबिका प्रसाद, संकटा प्रसाद आदि मौजूद रहे।


No comments:

वन नेशन वन इलेक्शन से देश के विकास को मिलेगी गति - चेयरमैन सुनील अग्रहरि

* चेयरमैन सुनील अग्रहरि ने पीएम मोदी के वक्फ संसोधन कानून बिल लागू करने और जातीय जनगणना के फैसले की सराहना की। सरताज आलम  बढ़नी/सिद्धार्थनगर...