Monday, 6 April 2020

पूरे जिले में जलाए गए प्रधानमंत्री के अह्वाहन पर दीप

सिद्धार्थ नगर : प्रधानमंत्री के अह्वाहन पर आज रात्रि में 09 बजते ही लोगों ने तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार दीप जलाए।
नौ बजते ही कोरोना वायरस महामारी में एकजुटता दिखाने के लिए लोग अपने घरों में दीपक ,कैंडिल,टार्च व मोबाइल लेकर बरामदे और छतों पर निकल पड़े। कहीं कहीं शंख की भी ध्वनि सुनाई पड़ रही थी।इस बीच में गो कोरोना ,कोरोना हारेगा, मुर्दाबाद आदि नारे लोग जोश में आकर लगा रहे थे ।नौ मिनट के दरम्यान लोगों में देश प्रेम और महामारी से लड़ने का जज्बा दिखाई पड़ा है।आपसी एकता भाई चारा तथा आपातकालीन स्थिति में एकजुटता दिखाने के लिए अहवाहित इस कार्यक्रम को लोगों ने भरपूर समर्थन किया है।


No comments:

गठित जांच कमेटी द्वारा कार्यों (सड़क) को घोषित किया श्रमदान

सिद्धार्थनगर। जनपद सिद्धार्थनगर के नगर पंचायत शोहरतगढ़ के जिम्मेदारों द्वारा भ्रष्टाचार का कारनामा सामने आया है। वहीं पूर्व में निवर्तमान चे...