Monday, 6 April 2020

कैबिनेट मंत्री जय प्रताप सिंह ने विधायक निधि से 01करोड व विकास निधि से 10 लाख दिए

बांसी। कोविड-19 से जारी जंग से लड़ने के लिए सोमवार को कैबिनेट चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ,मातृ एवं शिशु कल्याण मंत्री जय प्रताप सिंह ने अपने विधायक निधि और विधान मण्डल क्षेत्र विकास निधि से 01 करोड़ 10लाख रुपये की मदद की है।
अपने पैड पर जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी को लिखे पत्र मे लिखा है कि कोविड-19 के बचाव के लिए मेरी विधायक निधि और विधान मण्डल क्षेत्र विकास निधि से उपरोक्त धन उत्तर प्रदेश कोविड केयर फण्ड और मुख्य चिकित्सा अधिकारी के खाते में हस्तांतरित कर दें ।


No comments:

गठित जांच कमेटी द्वारा कार्यों (सड़क) को घोषित किया श्रमदान

सिद्धार्थनगर। जनपद सिद्धार्थनगर के नगर पंचायत शोहरतगढ़ के जिम्मेदारों द्वारा भ्रष्टाचार का कारनामा सामने आया है। वहीं पूर्व में निवर्तमान चे...