इटावा। भारत मे कोरोना की दस्तक के चलते पूरे देश को इस महामारी से बचाने में जहाँ सफाई कर्मी एक ओर गांव गली की साफ सफाई कर स्वच्छता पहुँचा रहे है साथ ही वे स्वास्थ्य भारत की पहल में जुटे हुए है। वहीं भारत मे लॉकडाउन के चलते प्रत्येक गांव गली में पुलिस विभाग के कर्मी सुरक्षा व्यवस्था में लगे हुए है। तो वहीं स्वास्थ्य विभाग भी कोरोना वायरस जैसी घातक संक्रामक बीमारी से ग्रसित मरीजों का इलाज कर आम जनमानस को नया जीवन प्रदान करने में जुटे हुए है। साथ ही प्रशासनिक आलाधिकारी भी इस घातक महामारी की समस्या को रोकने की मॉनिटरिंग कर रहे है। तो भरथना क्षेत्र के कुछ जागरूक मीडिया कर्मी भी कोरोना वायरस में अपना धर्म निभाते हुए आम जनमानस तक खबरें पहुँचने में जुटे हुए है। जिसके कारण आज भरथना सहित पूरा जनपद इस कोरोना वायरस की भारी चपेट में आने से बचा हुआ है। जिससे प्रभावित हो भरथना के कुछ समाजसेवियों ने घर से निकल कर सोशलडिस्टेण्डिंग का पालन करते हुए प्रसाशनिक अधिकारी कर्मचारियों मीडिया कर्मियों का जो जहाँ मिला वहीं स्वागत सम्मान कर उनका उत्साह वर्धन किया है। समाजसेवियों ने आलाधिकारियों कर्मचारियों के ऊपर पुष्प वर्षा करते हुए पुष्पहार पहनाकर और प्रतीक चिन्हन बहुत कर स्वागत सम्मान किया है। इस मौके पर सभासद प्रेमचन्द्र पोरवाल,शारदा ट्रांसपोर्ट के संचालक अमित गुप्ता,ज्ञानप्रकाश "गुल्ली",वांकेविहारी पोरवाल,किशन चन्द्र लल्ला पोरवाल आदि की मौजूदगी प्रमुख रही।
हिन्दी दैनिक उमेश वाणी समाचार पत्र(सिद्धार्थ नगर उत्तर प्रदेश)
Saturday, 18 April 2020
कोरोना की जंग में जुटे योद्धाओं का हुआ कई जगह स्वागत सम्मान
मण्डलायुक्त व डीआईजी बस्ती द्वारा नेपाल बार्डर बढनी व खुनुवां का किया भ्रमण
* बढ़नी एसएसबी कैम्प में अधिकारियों के साथ की गई गोष्ठी, सम्बन्धित को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश। सरताज आलम बढ़नी/खुनुवां/सिद्धार्थनगर। ...

-
* कई स्थानों पर एसडीएम, सीडीओ व निदेशक (प्रशासन), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें, उत्तर प्रदेश, लखनऊ रहें। सरताज आलम सिद्धार्थनगर। शासन द्वा...
-
सरताज आलम सिद्वार्थनगर। तीमारदार बनकर डीएम पहुंचे मेडिकल कालेज। जनपद सिद्वार्थनगर के माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कालेज में जिलाधिकारी ...
-
* जेई ने वीडियो बनाकर पीड़ित महिला को कर रहा था ब्लैकमेल। सरताज आलम बस्ती। एक कमरे में बिजली विभाग के जेई और पीड़ित महिला। बिजली विभाग के...
No comments:
Post a Comment