सीतापुर। जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी एवं पुलिस अधीक्षक एलआर कुमार के द्वारा सीतापुर में सघन जांच एवं चेकिंग का कार्य स्वयं अपनी देखरेख ने किया गया बेवजह घूमने वाले लोगों को रोककर घूमने का कारण पूछा गया साथ ही में सख्त हिदायत भी दी गई कि किसी भी कीमत पर बगैर जरूरत के कोई भी व्यक्ति घर से बाहर नहीं निकलेगा अति आवश्यक कार्य होने पर सूचना के उपरांत ही बाहर निकला जाए अन्यथा नहीं यह कोई भी व्यक्ति बेवजह घूमता हुआ दिखाई देता है तो उसके विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी साथ ही में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा कसबा खैराबाद के अर्जुन पुरवा में मिले दो जमाती के कारण कानून व्यवस्था अत्यंत कठोर कर दी गई तथा अस्थली मौके का जायजा भी जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा लिया गया समस्त अधीनस्थ को आदेशित किया गया है की 3 किलोमीटर की सीज की गई एरिया में कोई भी व्यक्ति किसी भी कीमत पर ना अंदर जाएगा ना अंदर का वक्त बाहर आएगा सब्जी दवाइयों आदि की व्यवस्था डोर टू डोर सुनिश्चित की गई है कि किसी भी व्यक्ति को कोई आवश्यकता है तो फोन के माध्यम से अपनी सामग्री मंगा सकता है जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा जनपद में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है पूरी तरह से सीतापुर में सन्नाटा का माहौल व्याप्त है
हिन्दी दैनिक उमेश वाणी समाचार पत्र(सिद्धार्थ नगर उत्तर प्रदेश)
Saturday, 18 April 2020
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया चेकिंग अभियान
मण्डलायुक्त व डीआईजी बस्ती द्वारा नेपाल बार्डर बढनी व खुनुवां का किया भ्रमण
* बढ़नी एसएसबी कैम्प में अधिकारियों के साथ की गई गोष्ठी, सम्बन्धित को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश। सरताज आलम बढ़नी/खुनुवां/सिद्धार्थनगर। ...

-
* कई स्थानों पर एसडीएम, सीडीओ व निदेशक (प्रशासन), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें, उत्तर प्रदेश, लखनऊ रहें। सरताज आलम सिद्धार्थनगर। शासन द्वा...
-
सरताज आलम सिद्वार्थनगर। तीमारदार बनकर डीएम पहुंचे मेडिकल कालेज। जनपद सिद्वार्थनगर के माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कालेज में जिलाधिकारी ...
-
* जेई ने वीडियो बनाकर पीड़ित महिला को कर रहा था ब्लैकमेल। सरताज आलम बस्ती। एक कमरे में बिजली विभाग के जेई और पीड़ित महिला। बिजली विभाग के...
No comments:
Post a Comment