Sunday, 12 April 2020

जोगिया पुलिस ने 05 कुंतल अवैध लहन किया नष्ट

सिद्धार्थ नगर। पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में एवं राजेश कुमार त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी बाँसी के कुशल निर्देशन में अपराध एंव अपराधियों पर, अवैध शराब निष्कर्षण व तस्करी करने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे संयुक्त अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 12को ग्राम अजमागढ़ थाना कोतवाली जोगिया उदयपुर जनपद सिद्धार्थनगर पर अंजनी कुमार राय, थानाध्यक्ष जोगिया उदयपुर आबकारी निरीक्षक मुकेश शर्मा संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर लगभग 05 कुण्टल अवैध लहन नष्ट किया गया


No comments:

मण्डलायुक्त व डीआईजी बस्ती द्वारा नेपाल बार्डर बढनी व खुनुवां का किया भ्रमण

* बढ़नी एसएसबी कैम्प में अधिकारियों के साथ की गई गोष्ठी, सम्बन्धित को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश। सरताज आलम बढ़नी/खुनुवां/सिद्धार्थनगर।       ...