Sunday, 12 April 2020

अनावश्यक घूम रहे लोगों को भे़ज दें जेल -जिलाधिकारी

बांसी।जिलाधिकारी दीपक मीणा और पुलिस अधीक्षक विजय ढुल रविवार को शाम बांसी कस्बे का भ्रमण करके स्थिति की समीक्षा की। सबसे पहले उन्होंने मन माघ मेले में क्रिकेट खेलते बच्चों को देख जिलाधिकारी ने एस डी एम को फटकार लगाई। जिलाधिकारी ने कोतवाल  को निर्देश दियाकि अनावश्यक रूप में घूम रहे लोगों को जेल भेजने की हिदायत दी। बिना मास्क के कोई नजर आया तो उसे जेल भेजो। इस दौरान उप जिलाधिकारी शिवमूर्ति सिंह क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार तिवारी तहसीलदार अरुण कुमार वर्मा कोतवाल शैलेश कुमार सिंह एस आई रविकांत मणि बांसी तहसील के समस्त अधिकारी मौजूद रहे।


No comments:

नगराध्यक्ष चमन आरा रइनी ने वार्ड-वार जाकर रक्षाबंधन पर भाइयों की कलाई पर राखी बाँधी - भाईचारा व सह-अस्तित्व का संदेश

  बांसी। आज रक्षाबंधन के पावन अवसर पर आदर्श नगर पालिका परिषद बांसी की नगर पालिका अध्यक्ष चमन आरा रइनी ने परंपरा के अनुरूप नगर के विभिन्न वार...