Wednesday, 15 April 2020

जिले में कई स्थानों का भ्रमण करके जिलाधिकारी ने दिया निर्देश

सिद्धार्थ नगर। कोरोना वायरस से बचाव एवं लाॅक डाउन को लेकर  जिलाधिकारी दीपक मीणा एंव पुलिस अधीक्षक विजय ढुल द्वारा सिद्धार्थनगर मुख्यालय ,सनई चौराहा, जोगिया ,ककरही  ,सूपा,  सोनखर , रानीगंज,  बांसी,  महोखवा,  तिलौली,  डिड़ई,  रामनगर,  बस्ती- सिद्धार्थनगर बॉर्डर, मुडिला,  सगरा,  मोतीगंज चौराहा,  डुमरियागंज , इटवा आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया गया। जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा  उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज  को निर्देश दिया कि  बॉर्डर पर बाहर से आने वालों का बॉर्डर पर बैरियर लगाकर  चेकिंग किया जाए तथा लोगो से लाॅक डाउन का पालन करने तथा अपने घर से न निकलने की अपील की गयी जिलाधिकारी ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति अनावश्यक रूप से बाहर घूमता हुआ पाया गया तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।


No comments:

नगराध्यक्ष चमन आरा रइनी ने वार्ड-वार जाकर रक्षाबंधन पर भाइयों की कलाई पर राखी बाँधी - भाईचारा व सह-अस्तित्व का संदेश

  बांसी। आज रक्षाबंधन के पावन अवसर पर आदर्श नगर पालिका परिषद बांसी की नगर पालिका अध्यक्ष चमन आरा रइनी ने परंपरा के अनुरूप नगर के विभिन्न वार...