बांसी। लगातार बढ़ रहे निम्न और मध्यम वर्गीय परिवारों पर दबाव,और इस महामारी को सोशल मीडिया में उतनी गंभीरता से न लेने पर समाज का बुद्धिजीवी वर्ग व्यथित हैं।आज वरिष्ठ पत्रकार शैलेन्द्र पंडित उर्फ शैलू पांडेय ने अपने जारी वक्तव्य में कहा है कि मेरे दोस्तों-बांसी ही नहीं बल्कि समस्त जनपद के लोगों से मेरीअपील है कि आपके व देश हित के लिए आज जो स्थिति देश की है वह आप सभी जानते हैं पत्रकारिता के विगत 23 वर्ष में ऐसी भयावह स्थिति मैंने नहीं देखा है। और संभवत आप लोगों ने भी ऐसी भयावह स्थित का सामना कभी नहीं किया होगा। आज ऐसी स्थित आए दिन समाचार पत्रों व चैनलों पर जो समाचार हमें मिल रहे हैं वह अत्यंत दर्दनाक और बर्दाश्त से बाहर हैं । ऐसे में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 21 दिन का जो लाकडाउन की घोषणा की है उसमें मेरा निवेदन है आप सभी उसका पालन करें । अगर आप हैं आपका परिवार है और हम सभी हैं तभी तो देश हैं। लेकिन कुछ लोगों ने इस कोरोना वायरस को मजाक बनाकर रख दिया है।सोशल मीडिया में चल रहे कमेंट के जरिए इस को हल्के में लिया जा रहा है । कृपया इसे मजाक में ना लें बल्कि गंभीरता के साथ सोचे मनन करें और इस त्रासदी से लिपटने के लिए सरकार की बातों को माने। वरना यह कोरोना रोने के के लायक भी नहीं छोड़ेगा। शासन द्वारा जो गाइडलाइन जारी की गई है उसका पालन करें। बाकी हमारे सुरक्षा के लिए लगे हुए पुलिस के जवान, अधिकारी तथा सफाई कर्मचारी के साथ स्वास्थ्य विभाग और हम जैसे मीडिया के लोग लगे हुए हैं। यह अपील मैं लिख तो रहा हूं लेकिन इस भयावह स्थिति को देख मेरे आंखों में आंसू हैं। शासन प्रशासन आपके हित के लिए आपको हिदायत दे रहा है उसे माने और इस देश को बचाने में अपनी अहम भूमिका निभाए साथ ही अगर हो सके तो इस महामारी से निपटने के लिए सरकार को अपने सामर्थ्य के अनुसार अंशदान भी करें। आप घरों में रहे जरूरत पड़ने पर ही घर से निकले। समय-समय पर पूरे देश के मीडिया के लोग हर पल की जानकारी आपको देते रहेंगे। सुरक्षित रहें खुश रहें, इन शब्दों के साथ मैं विश्वास दिलाता हूं कि हम विजयी रहेंगे । जय हिन्द--जय भारत--वंदे मातरम् ।
हिन्दी दैनिक उमेश वाणी समाचार पत्र(सिद्धार्थ नगर उत्तर प्रदेश)
गठित जांच कमेटी द्वारा कार्यों (सड़क) को घोषित किया श्रमदान
सिद्धार्थनगर। जनपद सिद्धार्थनगर के नगर पंचायत शोहरतगढ़ के जिम्मेदारों द्वारा भ्रष्टाचार का कारनामा सामने आया है। वहीं पूर्व में निवर्तमान चे...

-
* कई स्थानों पर एसडीएम, सीडीओ व निदेशक (प्रशासन), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें, उत्तर प्रदेश, लखनऊ रहें। सरताज आलम सिद्धार्थनगर। शासन द्वा...
-
सरताज आलम सिद्वार्थनगर। तीमारदार बनकर डीएम पहुंचे मेडिकल कालेज। जनपद सिद्वार्थनगर के माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कालेज में जिलाधिकारी ...
-
* जेई ने वीडियो बनाकर पीड़ित महिला को कर रहा था ब्लैकमेल। सरताज आलम बस्ती। एक कमरे में बिजली विभाग के जेई और पीड़ित महिला। बिजली विभाग के...
No comments:
Post a Comment