Thursday, 26 March 2020

नगर पालिका बांसी ने जारी किया एडवाइजरी

बांसी। नगरपालिका बांसी ने नगर वासियों की मदद के लिए एडवाइजरी जारी किया है। इसमें कहा गया है कि कोरोना वायरस से बचना है तो घर मे रहना जरूरी है।तथा लॉक डाउन का पालन करने के लिए नगर वासी अपने घर के रहे।और कोरोना वायरस से बचते हुए सुरक्षित रहें।
अब आप तक प्रसाशन और ब्यापारियों की मदद से घरेलू खाने पानी दूध ,ब्रेड,दवाई,किराने  के समान घर में रहकर मिलेगा,घर से बाहर निकलने की कोई जरूरत नही है। घर मे सामानों का स्टोर न करें ।बाँसी नगर पालिका के 25 वार्डो में गठित की गई सप्लाई की टीम,जारी किया गया है।
जनता या दुकानदार को कोई दिक्कत होती है तो उपजिलाधिकारी शिवमूर्ति सिंह मोबाइल न पर सम्पर्क कर सकते है 9454415937 
या फिर नगर पालिका ईओ अरविंद कुमार 9415750344 से शिकायत कर सकते है।।
आप लोग अपनी सूची पीडीएफ फाइल में देख कर अपने वार्ड में समान पहुचाने वालो का है नम्बर सेब करे।।


No comments:

गठित जांच कमेटी द्वारा कार्यों (सड़क) को घोषित किया श्रमदान

सिद्धार्थनगर। जनपद सिद्धार्थनगर के नगर पंचायत शोहरतगढ़ के जिम्मेदारों द्वारा भ्रष्टाचार का कारनामा सामने आया है। वहीं पूर्व में निवर्तमान चे...