सिद्धार्थ नगर। कोरोना वायरस महामारी के समय जिले का कमान संभाले जिलाधिकारी दीपक मीणा विभिन्न जगहों पर निरीक्षण में लगे हुए हैं।
गुरुवार को अपराह्न में मोहाना तिराहे पर माइक से संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दुकानों के आगे भीड़ ना लगाएं एक-एक करके दुकान पर जाकर अपना सामान लेने के बाद सीधे घर चले जाएं।पहली बात है कि दुकान सब जगह लगाने की इजाजत नहीं है।होम डिलीवरी की व्यवस्था हो गई है।फल,सब्जी किराने की दुकानों पर एक से अधिक लोग उपस्थित न हों । दुकान पर भीड़ ना होने दें।किराना सब्जी,मेडिकल छोड़ कर किसी को दुकान खोलने की इजाजत नहीं दी गई है। भीड़ इकट्ठा होने पर दुकानदार के साथ ग्राहक को भी जेल जाना पड़ेगा।अभी तो आप लोग आप लोग मामले को हल्के में ले रहे हैं जबकि आपको नहीं पता है कि मामला कितना गंभीर हो गया है। अनावश्यक मोटर बाइक लेकर चौराहे तक निकल आ रहे हैं। परेशानी में पड़ने के बाद खुद ही 15 दिनों तक बाहर नहीं निकलोगे । नौगढ़ कस्बा से बर्डपुर मोहना तिराहा सिकरी बाजार क्षेत्र भ्रमण जिलाधिकारी दीपक मीणा एवं पुलिस अधीक्षक विजय ढुल द्वारा कोरोना वायरस के संबंध समुदायिक स्वस्थ्य केंद्र लोटन में डॉक्टर से तैयारियों का जायजा एवं समीक्षा, दवा विक्रेताओं को निर्देश दिया गया अनावश्यक लोगों की भीड़ ने लगाएं आपकी सुरक्षा की आपकी बचाव है।
हिन्दी दैनिक उमेश वाणी समाचार पत्र(सिद्धार्थ नगर उत्तर प्रदेश)
Thursday, 26 March 2020
भीड़ होने पर दुकानदार और ग्राहक जाएंगे जेल - जिलाधिकारी
गठित जांच कमेटी द्वारा कार्यों (सड़क) को घोषित किया श्रमदान
सिद्धार्थनगर। जनपद सिद्धार्थनगर के नगर पंचायत शोहरतगढ़ के जिम्मेदारों द्वारा भ्रष्टाचार का कारनामा सामने आया है। वहीं पूर्व में निवर्तमान चे...

-
* कई स्थानों पर एसडीएम, सीडीओ व निदेशक (प्रशासन), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें, उत्तर प्रदेश, लखनऊ रहें। सरताज आलम सिद्धार्थनगर। शासन द्वा...
-
सरताज आलम सिद्वार्थनगर। तीमारदार बनकर डीएम पहुंचे मेडिकल कालेज। जनपद सिद्वार्थनगर के माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कालेज में जिलाधिकारी ...
-
* जेई ने वीडियो बनाकर पीड़ित महिला को कर रहा था ब्लैकमेल। सरताज आलम बस्ती। एक कमरे में बिजली विभाग के जेई और पीड़ित महिला। बिजली विभाग के...
No comments:
Post a Comment