Thursday, 26 March 2020

दिल्ली से आ रही एंबुलेंस में बैठे 6 लोगों का कराया क्वाॅरेंटान, प्रशासन सख्त

बांसी। जहां पूरा देश  कोरोना वायरस  को लेकर 21 दिन के लिए लाँकडाउन कर दिया गया है  वही  फिर भी कुछ अराजक तत्व अनावश्यक घूम रहे हैं।
तहसील प्रशासन पूरी तरह से दुरुस्त नजर आया  । बृहस्पतिवार को बांसी रोडवेज पर उपजिलाधिकारी शिवमूर्ति सिंह सहित क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार तिवारी कोतवाली प्रभारी शैलेश कुमार सिंह ने दिल्ली से आ रही ऐम्बुलेंस को बांसी रोडवेज पर रोकवा कर निरिक्षण किया। बसंतपूर की स्वास्थ्य विभाग टीम ने 6लोगों का डाक्टरी परिक्षण के बाद छोडा गया और क्वॉरेंटाइन की सलाह दी। एंबुलेंस  दिल्ली से  सिद्धार्थनगर के बांसी तहसील क्षेत्र के  मिश्रौलिया थाना अंतर्गत ग्राम सभा बडहर घाट जा रही थी। जहां पूरा देश  कोरोना वायरस  को लेकर 21 दिन के लिए लाँकडाउन कर दिया गया है  वही  फिर भी कुछ अराजक तत्व  अनावश्यक घूम रहे इनके लिये  बांसी पुलिस पूरी तरह से तत्परता दिखा रही है। तहसील प्रशासन एवं  स्वास्थ्य विभाग की टीम  सहित  पुलिस विभाग जगह-जगह पहुंचकर लोगों को कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक कर रहा है। और लोगों को घर के अंदर रहने की सलाह दिया जा रहा है। नगर क्षेत्र में किराने के दुकानदार से लेकर से लेकर दवा,गैस, फल,दूध ,एवं खाने-पीने के अन्य सामानों का कालाबाजारी ना हो इसके लिए पूर्ति विभाग पूरी तरह मुस्तैद है वह तहसील के कोने-कोने तक जाकर लोगों से रेट लिस्ट बनवाकर लगवा रही है। इस दौरान उपनिरीक्षक रविकांत मणि त्रिपाठी,अजयसिंह, आरक्षी प्रभाकर राज सिंह, जय सिंह चौरसिया, श्याम सुंदर मौर्य,मंडी समिति विजय सेन सिंह, पूर्ति निरिक्षक सीपी राव,जयनरायन ,अनिल श्रीवास्तव आदि लोग सामिल रहे।


No comments:

गठित जांच कमेटी द्वारा कार्यों (सड़क) को घोषित किया श्रमदान

सिद्धार्थनगर। जनपद सिद्धार्थनगर के नगर पंचायत शोहरतगढ़ के जिम्मेदारों द्वारा भ्रष्टाचार का कारनामा सामने आया है। वहीं पूर्व में निवर्तमान चे...